- हर ग्राम पंचायत पर पटवारी नियुक्त करने की तैयारी
- पटवारी की लगभग 4 हज़ार से ज़्यादा पदों पर नियुक्तियाँ
- रिक्तियों की संख्या बढ़ा कर हर ग्राम पंचायत के लिए पटवारी चुने जाएंगे
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश सरकार ने अब हर ग्राम पंचायत पर पटवारी नियुक्त करने की तैयारी कर ली है।आपको बता दें कि पटवारी की लगभग 4 हज़ार से ज़्यादा पदों पर नियुक्तियाँ की जा रही हैं।। पहले पटवारी के पद लगभग 16 हज़ार थे पर सरकार ने पुनर्विचार करते हुए 23 हज़ार पदों की कवायद कर रही है। अब रिक्तियों की संख्या बढ़ा कर हर ग्राम पंचायत के लिए पटवारी चुने जाएंगे। सरकार के इस नए नीति से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही साथ हर ग्राम पंचायत पर एक पटवारी नियुक्त होने से ग्रामवासियों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत(Govind Singh Rajpoot) ने कहा कि जल्द से जल्द पटवारी की कमियों को पूरा किया जाएगा। बता दें कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट तक ले जाने की कोशिश की जा रही है।
यह कोशिश इसलिए की जा रही है क्योंकि खतौनी रेजिस्ट्री इत्यादि सभी काम लगभग पटवारी के हाथ में होता है और लगभग 2 से 3 हलके की ज़िम्मेदारी एक पटवारी की होती थी। काम ज़्यादा हो जाने की वजह से समय पर कोई भी काम पूरा नहीं हो प् रहा था जिसके परिपेक्ष्य में सरकार ने यह कदम उठाया है। अगर हर हलके पर एक पटवारी नियुक्त किए जाएंगे तो समय पर कार्य हो पाएगा।