- मंत्री पी सी शर्मा ने कहा मंत्री मैं हूँ या बीजेपी वाले
- नहीं बंद होगी तीर्थ दर्शन योजना
- कल मंत्री गोविन्द सिंह ने किया था योजना बंद करने की मांग
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- कल मंत्री गोविन्द सिंह(Govind Singh) ने तीर्थ दर्शन योजना को फालतू बताते हुए बंद करने की मांग की थी। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोविन्द सिंह समेत कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए। बता दें की यह योजना मध्यप्रदेश(MP) में उस दौर से शुरू की गई थी जब प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार थी। इस योजना के अंतर्गत वृद्धों को तीर्थ यात्रा पर सरकार के पैसे द्वारा ले जाय जाता था। प्रदेश सरकार पूरा खर्चा वहन करती थी। जिसके बाद गोविन्द सिंह ने कहा कि यह योजना बंद कर इसमें उपयोग होने वाली राशि को बच्चों की पढाई में लगाया जाए।
आज सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना को लेकर स्थिति साफ़ कर दी है। जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा(P.C.Sharma) ने कहा कि योजना बंद नहीं होगी। भाजपा निरंतर योजना बंद होने का आरोप लगा रही थी इस पर पी सी शर्मा ने कहा कि “मंत्री मैं हूँ या बीजेपी वाले” . कोई भी योजना बंद नहीं होगी। साथ ही साथ पी सी शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द ही तीर्थ दर्शन योजना का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।