शिवराज पर बरसे जीतू पटवारी, कहा "विपक्ष की सरकार आने पर ही शराबबंदी की याद आई"

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- जीतू पटवारी ने शराबबंदी को लेकर शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब शिवराज सरकार सत्ते में थी तो उस दौरान मैंने स्वयं शिवराज से अवैध शराब अड्डे को बंद के लिए कई बार शिकायतें की पर कोई भी विश्वसनीय कार्यवाही नहीं की गई।

अब जब से सत्ता में कांग्रेस सरकार आई है शिवराज सिंह चौहान हाथ धो कर कमलनाथ सरकार के पीछे पड़ गए हैं।
जीतू पटवारी का कहना है कि जब भाजपा सरकार थी उस दौरान शराबबंदी पर खुद शिवराज ने रोक लगाने से मना किया था और अब उन्हें शराबबंदी की याद आ रही है।

जीतू पटवारी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने स्वयं विधानसभा में शराबबंदी होने को लेकर बिल लगाया था पर उस दौरान कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई थी।  खुद शिवराज ने वक्तव्य दिया था कि प्रदेश में या पूरे देश में शराबबंदी उचित नहीं है। और सरकार बदलते ही उन्होंने मध्यप्रदेश को मदिराप्रदेश करार साबित कर दिया है।

जीतू का कहना है कि कमलनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह एक भी शराब की नई दुकानें नहीं चालू होने देंगे। साथ ही साथ शराब माफियाओं को सबक सिखाएंगे, यह कमलनाथ की सरकार है धूलमूल शिवराज की सरकार नहीं।

अब देखना है कि जीतू के इस सियासी हमले से क्या शिवराज कोई प्रतिक्रिया देंगे या फिर चुप रहेंगे ?

 

Exit mobile version