भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- अभी अभी नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) सीएम हाउस पहुँच गए हैं। बताया जा रहा है कि वह सीएम कमलनाथ (Kamalnath) से ख़ास चर्चा के लिए सीएम हाउस पहुंचे हैं।
नारायण त्रिपाठी कांग्रेस विधायक के साथ सीएम हाउस पहुंचे हैं।”उन्होंने कहा है कि जो क्षेत्र के लिए काम करेगा उसके साथ जाऊंगा।”अब ऐसा कहने के पीछे नारायण त्रिपाठी की क्या मंशा हो सकती है? क्या वह भाजपा का हाथ छोड़ कांग्रेस का दामन थमने वाले हैं?
अब यहाँ तो पासा पलटता हुआ नज़र आ रहा है। एक तरफ जहाँ भाजपा कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में मिलाने का प्रयास कर रही थी वहीं अब देखकर लग रहा है कि भाजपा के ही विधायक नारायण त्रिपाठी अब कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं।
हांलाकि अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है क्योंकि मध्यप्रदेश के इस सियासी महासंग्राम में कब कौन किस तरफ चला जाए इसका पता नहीं चलता।