भोपाल: NCRB की रिपोर्ट के आकड़ो को लेकर हुए सवाल पर भड़के भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार!

भोपाल/अंजली कुशवाह: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है. इसी संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार द्वारा 16 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता रखी गयी. लेकिन इस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार से द लोकनीति द्वारा हाल ही में NCRB द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में महिला अपराधों को लेकर सवाल पूछा गया तो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ये सवाल सुनकर भड़क उठे और कहा कि “NCRB रिपोर्ट मैंने देखी नहीं हैं, ये नहीं कहा जा सकता कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न जैसी समस्या हैं और कही एक दो घटनाएँ हो सकती हैं तो उनको दंड देने का काम सरकार द्वारा किया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किये हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा मैंने NCRB की रिपोर्ट देखी नहीं हैं और इस बारे में कुछ नहीं कह सकता कि किस आधार पर NCRB की रिपोर्ट तैयार हुई हैं.”

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने NCRB की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए मध्य प्रदेश में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या जैसी योजनाओं का हवाला देते रहे.

देखें पूरा वीडियो :

https://twitter.com/thelokniti/status/1438467763215896578 

क्या हैं NCRB की रिपोर्ट

बता दें कि NCRB की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में आदिवासियों के उत्पीड़न में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश में 2020 के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अपराध 20% बढ़े हैं और 2401 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में बाल अपराध के मामले भी बढ़ गए हैं. महिलाओं से बलात्कार के मामले और बच्चो के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे यही साबित होता हैं कि सरकार इन अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

PM मोदी जन्मदिवस पर बीजेपी ने की विशेष तैयारी

भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को विशेष बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि PM के जन्मदिन के ख़ास मौके पर बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. साथ ही विशेष आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे. बीजेपी ने 6 लाख 88 कोरोना वॉलंटियर्स की बड़ी फौज तैयार कर तीसरे संभावित वेव से बचाव की तैयारी कर ली है. वॉलंटियर्स की मदद से बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को अबतक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाकर नया रिकॉर्ड भी बनाने की कोशिश करेगी.

इसके अलावा 17 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक सेवा और समर्पण अभियान चलाया जाएगा.

PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस मनाएगी बेरोजगारी दिवस

17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और इसी दिन कांग्रेस ने संपूर्ण देश में बेरोजगारी दिवस मनाने की तैयारी की है. आज भोपाल के कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोध जताया प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि पिछले 7 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा क्या काम किया है कि जिसकी वजह से उनका जन्मदिन इतने दिनों तक मनाया जा रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका जन्मदिन नोटबंदी दिवस, बेरोजगारी दिवस और पूंजीपति दिवस के रूप में मनाया जाए.

Exit mobile version