भोपाल : जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाई, बैरागढ़ क्षेत्र में था 40 लोगों का सरकारी जमीन पर कब्जा, हटवाया

भोपाल : भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में शनिवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 16 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटावाया।

बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय ने बताया, ग्राम नयापुरा में करीब 40 लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। हरिराम अहिरवार, शांतिबाई, मोहन अहिरवार एवं अन्य 37 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हटाया गया। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने मिलकर यह कार्रवाई की।

बता दे कि चंद मिनटों में ही जेसीबी से मकान-दुकानें जमींदोज हो गए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों ने कुछ देर हंगामा किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।

बताया जा रहा है कि सभी को अपना कब्जा हटाने को कहा गया था, लेकिन किसी ने कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जमीन पर टीनशेड और अस्थायी दुकानें बना ली गई थी।

Exit mobile version