भिंड :- गौरी सरोवर में कार गिरने से 3 की मौत,कांवर चढ़ाने जा रहे थे युवक

भिंड / गरिमा श्रीवास्तव :- भिंड(Bhind) में गौरी सरोवर (Gauri Sarovar) में अचानक कार गिर गई। कार गिरने से उसमे सवार 3 लोगों की मौत हो गई। तीनो मृतक युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। सरोवर से तीनो व्यक्तियों के शव निकाल लिए गए हैं।आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।  

पुलिस ने बताया कि करीब 2:40 पर उन्हें सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद क्रेन का इंतज़ाम कर कार को बहार निकाल लिया गया है। तीनो व्यक्ति मंदिर में कांवर चढाने गए थे। हादसे में यह बताया जा रहा है कि कार शायद बैक गेयर में थी अचानक किसी ने कार चालू कर दिया जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर सरोवर में जा गिरी।हादसे में ब्रज मोहन,चन्द्रभान सिंह, और ब्रज किशोर की मौत हो गई।

Exit mobile version