बड़वानी से द लोकनीति के लिए हेमंत नागझिरिया कि रिपोर्ट
बड़वानी नगर मे कोरोना वायरस संक्रमण की श्रंखला तोड़ने मे अपनी भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी योद्धाओं के लिए भारत टेंट हॉउस के संचालक अरशद शेख (मोनू) और शाहिद शेख (बंटी) ने सभी कन्टेन्मेन्ट क्षेत्र सहित कई स्थान पर निःशुल्क टेंट लगवाये है।
टेंट संचालक अरशद ने कहा कि लॉक डाउन के चलते आम नागरिक अपने घरों मे है, पुलिस कर्मी इतनी तेज गर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस गर्मी की तपन से उन्हें बचाने के लिए उन्होंने कई स्थानों पर टेंट लगवाए है। इस कार्य की नगरवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।