भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू का आरोप, पिता की संपत्ति से नहीं मिली फूटी कौड़ी, जो है आयुषी और बुआ के पास है….
इंदौर : भय्यूजी महाराज की संपत्ति और पारिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मिली जानकारी के अनुसार, भय्यूजी महाराज की कुल संपत्ति करीब 1500 करोड़ रुपए की है। उनकी मौत के बाद भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू को पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मिला है। इसी को लेकर वह लड़ाई लड़ रही है। कुहू का कहना है कि पिताजी की कितनी संपत्ति है, उसे खुद भी नहीं पता। उन्होंने कहा कि मैं तो इंतजार कर रही हूं कि कोई बताए कि कहां-कहां संपत्ति है। जो कुछ यहां-वहां से पता चला, बस वही पता है। हमने पता भी किया, लेकिन पता नहीं चल पाया।
वहीं, महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी भी प्रॉपर्टी पर हक जता रही है। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। कुहू का कहना है कि उसके पास अब कुछ नहीं बचा है। मां जो कुछ छोड़कर गई थी, उसी से गुजारा चल रहा है। वह चाहती है कि उसे प्रॉपर्टी में हिस्सा दिया जाए। कुहू ने आगे कहा कि – पापा की संपत्ति से फूटी कौड़ी नहीं मिली, जो है आयुषी और बुआ के पास, अपने हक के लिए हर लेवल पर लड़ना पड़ेगा।
उनका कहना है कि अब फाइनेंशियल इन-सिक्योरिटी महसूस करती हूं, क्योंकि मैं स्टूडेंट हूं, मां जो मेरे लिए छोड़कर गई है, उसी से खर्च चला रही हूं।
इसी बीच भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर ट्रस्ट से जुड़े फर्जीवाड़े के दस्तावेज सामने रखे। कुहू का आरोप है कि उनके आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें ट्रस्टी बना दिया गया, जबकि उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई। वहीं, उनके फर्जी हस्ताक्षर कर पुराने ट्रस्ट से जुड़े कई सदस्यों को हटा दिया गया। वहीं, कुछ नए लोगों को ट्रस्टी बना दिया गया। कुहू का यह भी कहना था, उनकी जान को खतरा है। वह कई दिनों से शासन प्रशासन से सुरक्षा को लेकर मांग कर रही है, लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही।