बैतूल / गरिमा श्रीवास्तव :- बैतूल(Betul) में जीप टायर फट जाने से जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे सवार एक महिला की मौत हो गई। और 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
घायल यात्रियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी सुनिता डोभारे (45), मीरा पवार, कुशली, सेवराम, गीता पवार, कला हजारे, शांताबाई, कुमारी आरोही और संगीता देवासे बैतूल से जीप द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा के पाठई गाँव जा रहे थे।
जहाँ रस्ते में ही जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी।
पुलिस ने बताया कि टायर अचानक फटी और जीप चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ।जांच के उपरांत चिकित्सकों ने सुनिता डोभारे को मृत घोषित कर दिया। कुमारी आरोही और जीप चालक शुभम की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बचे घायलों का डॉक्टर बेहतर इलाज कर रहे हैं।