बैतूल :- जज्बे को सलाम, भंडार पानी पहाड़ी पर आदिवासियों के लिए राशन लेकर पहुंचे पुलिस के जवान

बैतूल / गरिमा श्रीवास्तव :- बैतूल (Betul) के आदिवासी के लिए  इस वक्त पुलिस के जवान दूत साबित हुए है. भंडार पानी  पहाड़ी पर पुलिस के जवान वन विभाग के सहायता के साथ आदिवासियों का राशन पानी लेकर पैदल ही चल दिए. 

 सुबह करीब पुलिस टीम में 6:00 बजे से पहाड़ी पर चढ़ने की यात्रा शुरू की और करीब 12:00 बजे का भंडार पानी पहाड़ी पर पहुंच गए जहां पर आदिवासियों का एक समूह निवास करता है

 घर-घर घूम के सभी आदिवासियों को राशन वितरण किया गया. साथ ही साथ लोगों की जांच भी की गई कि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है. कुछ लोग सामान्य खांसी और जोड़ों के दर्द के मरीज जिनका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया. 

 तो वही यह भी पता चला कि 1 मार्च को करीब 20 मजदूर बैंगलोर से आए हैं. 

Exit mobile version