Breaking news: साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा ,पंथ बाहर तो अब साहा को मिला मौका |

साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा ,पंथ बाहर तो अब साहा को मिला मौका | 

BCCI के ट्वीटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार –

भारत के प्लेइंग इलेवन में  सबसे चौंकाने वाला बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मिला,जहां ऋषभ पंथ की जगह अब रिद्धिमान साहा को मौका मिला हैं |
पूर्व में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ साहा और ऋषभ पंथ दोनों  को जरूर मौका मिला था ,लेकिन साहा प्लेइंग इलेवन शामिल नहीं हो पाए थे ,जहाँ एकतरफ़ पंत का प्रदर्शन निराशजनक रहा क्योंकि हर बार कभी वो 24 ,4 और 27 जैसे मामूली पारी खेल रहे थे | इन्ही कुछ कारणों से उन्हें अब इस बार टीम में जगह नहीं मिली हैं , देखना होगा की अब रिद्धिमान साहा इस मौके में क्या कमाल करते हैं ,यह साहा के लिए बेहद एहम टेस्ट मैच होगा |  

 
 

Exit mobile version