बड़वानी : वैक्सीनेशन महाअभियान में दोपहर तक ही प्राप्त कर लिया गया था निर्धारित लक्ष्य

बड़वानी से हेमंत नागझरिया की रिपोर्ट : जिले में भी चल रहे वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन बुधवार को जिले में बनाये गये 103 वैक्सीनेशन केन्द्रो पर दोपहर 3 बजे तक ही जिले को प्राप्त 13800 वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया था।

इस समय तक निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 14280 लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका था, जबकि कुछ केन्द्रो पर इसके पश्चात भी लम्बी-लम्बी लाईने लगी थी। वहीं शाम 5 बजे तक जिले में 15223 लोगो को वैक्सीनेशन करवाते हुये लक्ष्य के विरूद्ध 114 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो गई थी। जबकि सेंधवा एवं बड़वानी नगर के वैक्सीनेशन केन्द्रो पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था।

जिले के कोरोनो प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले की इस सुखद स्थिति पर खुशी व्यक्त करते हुये, इसका श्रेय सभी आमजनों एवं मैदानी अमले को दिया है।

इन लोगो ने विश्वास व्यक्त किया कि क्षैत्र में तथाकथित कुछ लोगो द्वारा फैलाई गई अफवाह को अब आमजन जान चुके है, इसलिये वे बड़ी संख्या में केन्द्रो पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवा रहे है।

इसके मददेनजर उन लोगो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से भी अनुरोध किया गया है कि जिले के महाराष्ट्र से लगे होने के कारण विशेष स्थिति एवं परिस्थिति के मददेनजर 1 लाख वैक्सीनेशन डोज दिलवाया जाये, जिससे एक दिन में इन्हें लगाकर लोगो को इस वैक्सीनेशन महा अभियान से जुड़ने का और बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

Exit mobile version