बड़वानी : ड्रेसर पिता एवं चार बहनों की इच्छा पूर्ण करने रवाना हुई पीयूसी मोरे , नीट परीक्षा देने

ड्रेसर पिता एवं चार बहनों की इच्छा पूर्ण करने रवाना हुई पीयूसी मोरे , नीट परीक्षा देने
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
ड्रेसर पिता की एक ही इच्छा है कि उसकी पांच पुत्रियों में से एक पुत्री डॉक्टर बन कर उनका नाम रोशन करते हुए रोगियों की सेवा करने के उनके जुनून को जारी रखें। इसके लिए अब उन्होंने यह आशा अपनी चैथे नंबर की पुत्री से लगा रखी है। रविवार को जब नीट की परीक्षा देने जाते समय पुत्री कुमारी पियुषी मोरे ने पिता से आशीर्वाद लेने के बाद बस में कदम रखा वैसे ही पिता  मुकेश मोरे कि आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली। उन्होंने सजल नेत्रों से अपनी पुत्री को हाथ हिलाकर विजय होकर लौटने की कामना के साथ रवाना किया ।
           जिला चिकित्सालय में ड्रेसर के पद पर पदस्थ  मोरे की कर्तव्य परायणता, घटना-दुर्घटना के समय आने वाले घायलों की सेवा-ड्रेसिंग के कारण सभी उन्हें जानते एवं चाहते हैं । पुत्री को शासकीय योजना के तहत मिली निःशुल्क वाहन सुविधा का लाभ लेकर  इंदौर जाते हुए देखकर  मोरे बताते हैं कि यदि, शासन ने कोरोना काल में  यह वाहन सुविधा विद्यार्थियों को नहीं देती तो उन जैसे ना जाने कितने पालकों की आशा, बिना प्रयास किए ही टूट जाती। क्योंकि ऐसी विपत्ति के समय भला कौन पालक होगा, जो अपनी पुत्रियों को अकेली प्राइवेट वाहन से इंदौर परीक्षा केंद्र तक जाकर परीक्षा दिलवाने का साहस कर पाता।

Exit mobile version