प्रोफेषनल कोर्स के पेपर हुए अपलोड
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. आरएन शुक्ल एवं परीक्षा प्रभारी डाॅ. एससी जैन ने बताया कि विभिन्न प्रोफेषनल कोर्सेस की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से हो रही है। उनके पेपर देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
कॅरियर सेल से इस संबंध में प्रष्न पूछने वाले विद्यार्थियों को बताते हुए कॅरियर सेल की टीम के सदस्यों प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, राहुल मालवीया, सलोनी शर्मा और कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि एलएलबी, एम.बी.ए., बी.बी.ए. जैसे अनेक प्रोफेशनल कोर्सेस इसके अंतर्गत आ रहे हैं। इसके अंतिम सेसमेस्टर के परीक्षार्थी 17 से 22 सितम्बर सायं 5.00 बजे तक उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण केन्द्र पर जमा करवा सकते हैं। डाॅ. चैबे ने बताया कि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की वेबसाइट से के होम पेज पर जाकर पेपर डाउनलोड करें। दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए प्रष्नों के उत्तर घर पर बैठकर लिखें और अपनी उत्तरपुस्तिकाएं जमा करवायें। समय सीमा का ध्यान रखें।