बड़वानी में मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर कृषकों को दिया गया एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण

बड़वानी से द लोकनीति के लिए हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :-

भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के सहयोग से एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन  कृषि विज्ञान केन्द्र बजट्टा फार्म तलुन पर किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ ए.बी. सिहं, डाॅ. आर.एच. वंजारी, डाॅ. आर. के. सिहं, डाॅ. एम वसंदा कौमार, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. एस. के. बड़ोदिया के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ । 


कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि मृदा परीक्षण कराना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि इससे ही हम मृदा के समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन कम से कम व्यय कर, कर सकते है । साथ ही विशेषज्ञों ने संरक्षित खेती एवं मृदा स्वास्थय विषय पर कृषकों को प्रषिक्षण भी दिया । जिसके तहत कृषकों को एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाने एवं गेंहू फसल में उर्वरक प्रबंधन, फल सब्जियों के उत्पादन की उन्नत तकनीकी की जानकारी देते हुए उर्वरक प्रबंधन के बारे में भी बताया ।

Exit mobile version