बड़वानी/ हेमंत नागझिरिया/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज ने शनिवार को अंजड़ एवं राजपुर के कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा कर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, वहीं रहवासियों से भी चर्चाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की । इस दौरान कलेक्टर ने संबधित एसडीएम एवं चिकित्सक को निर्देशित किया कि जिस गली में कोई कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस आये है, उस सम्पूर्ण गली को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाते हुये प्रत्येक रहवासी का सेम्पल लिया जाये। अगर कंटेनमेंट क्षेत्र का कोई रहवासी सेम्पल देने से इंकार करता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाये । जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस संग्राम को हर -हाल में जीता जा सके।
अंजड़ के दो एवं राजपुर का एक कंटेनमेंट क्षेत्र का किया दौरा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंजड़ नगर में होलीटवड़ा एवं सिविल अस्पताल के पीछे की गली में तथा राजपुर के टेमला मार्ग गली में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होने मोके पर ही एसडीएम श्री अभयसिंह ओहरिया एवं चिकित्सक डाॅ. जेसी पण्डित एवं राजपुर के बीएमओ डाॅ. एमएस सिसोदिया से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी लोगो की सेम्पलिंग अनिवार्य रूप से करवाई जाये । जिससे कोरोना वायरस के प्रभाव को हर – हाल में रोका जा सके । इस दौरान उन्होने नगरवासियों एवं कंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासियों से भी चर्चाकर जाना कि उनके यहाॅ जो पाॅजिटिव आये है, उनका संभावित कारण क्या है।