संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट
कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष बड़वानी श्री लक्ष्मणसिंह चैहान एवं कुछ पार्षदो ने कलेक्टर बड़वानी को ज्ञापन सौपकर मांग की है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राशन की दुकान पर अंगुठा लगाने के वर्तमान नियम को कुछ माह स्थगित रखा जाये। जिससे दुकानदार एवं हितग्राहियो के मन में व्याप्त कोरोना वायरस के डर को समाप्त किया जा सके ।
नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदो से प्राप्त इस ज्ञापन को कलेक्टर श्री अमित तोमर ने उचित फोरम पर भेजने की बात कही है। साथ ही यह भी बताया कि राशन की दुकान पर लगी पोस मशीन के स्क्रीन को नियमित सेनेटाइज करने के निर्देश सेल्समेन को दिये गये है। साथ ही राशन लेने आने वाले हितग्राहियो के हाथ भी साफ करवाने की व्यवस्था रखने की हिदायत दी गई है। वही सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन भी अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिये गये है।