मेडिकल एवं किराना दुकान की आड़ में बेची जा रही शराब को पकड़ा आबकारी विभाग ने
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – जिले में अवैध शराब विक्रय, परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने जुलवानिया बस स्टैड के पास स्थित माँ श्री मेडिकल स्टोर्स एवं कुबेर किराणा पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब का विक्रय पकड़ा है ।
जिला आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। उज्जैन की घटना के मददेनजर जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश देेने की कार्यवाही सतत जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर जुलवानिया के उक्त मेडिकल स्टोर से 50 पाव प्लेन देशी मदिरा व 10 पाव बाम्वे व्हिस्की बरामद कर मेडिकल स्टोर के मालिक दामोदर पिता मांगीलाल जायसवाल के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार आबकारी नियंत्रण दल द्वारा वृत्त बड़वानी के ग्राम छोटी कसरावद, देदला, बगुद, धनोरा व कुण्डिया, वृत्त अंजड़ के ग्राम दवाना, उच्चावद, बांदरकच्छ, वृत्त राजपुर के ग्राम जुलवानिया व लिंगवा में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 85 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब, 66 पाव देशी प्लेन मदिरा, 10 पाव विदेशी मदिरा बाम्वे व्हिस्की, 28 केन लेमोण्ट बियर, तथा 1850 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर 13 प्रकरण आबकारी एक्ट में दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में 112.06 बल्क लीटर देशी – विदेशी तथा हाथ भटटी शराब एवं 1850 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया है। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1,05,751 रूपये आंका गया है।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता भावेल, आबकारी उपनिरीक्षक ए.पी.एम मण्डलोई, बी.एस. जामरा, के.एस. मगोदिया, आबकारी मुख्य आरक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक महेश गुप्ता, रमेश जारोरा, इरफान अली का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होने बताया कि यह कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी ।