बड़वानी  : कलेक्टर ने किया करी एवं बोरलाय की गिटटी खदानो का निरीक्षण

बड़वानी  : कलेक्टर ने किया करी एवं बोरलाय की गिटटी खदानो का निरीक्षण
 हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :-
 कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को करी एवं बोरलाय में स्थापित गिटटी खदानो का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित राजस्व एवं माइनिंग विभाग से संबंधित गिटटी खदानों को आवंटित क्षेत्र एवं किये जा रहे खनन, रायल्टी संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये । 
    इस दौरान कलेक्टर के साथ तहसीलदार बड़वानी  राजेश पाटीदार, माइनिंग अधिकारी  रविन्द्र परमार भी साथ में थे ।  

Exit mobile version