धारा 144 का उल्लंघन होने पर दो लोगो पर हुई एफआईआर
बड़वानी :- जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लागु धारा 144 में निहित प्रावधानों के उल्लंघन पर दो लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
एसडीएम बड़वानी अंशु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार एफआईआर की यह कार्यवाही भवती के एक रहवासी के विरूद्ध की गई है, क्योंकि उन्होने अपने यहाॅ बाहर से आये एक व्यक्ति को बिना सूचना दिये ठहराया था । इसी प्रकार सिलावद के एक व्यक्ति के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि वे बाहार से आये थे, उन्हे 14 दिन अपने ही घर में आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु इसका पालन उनके द्वारा नही किया जा रहा था ।