आज दोपहर 2 बजे खोले गए बरगी बांध के 13 गेट. 

आज दोपहर 2 बजे खोले गए बरगी बांध के 13 गेट.                   

रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 स्पिल-वे गेट आज मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर 2 बजे औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए.  और इनसे 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है । कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर आज सुबह 421.30 मीटर रिकार्ड गया था । बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है । कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार बांध में आवक को देखते हुये पानी छोड़ने की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है ।
 उक्त सम्बन्ध में जिला प्रशासन होशंगाबाद ने नर्मदा नदी से लगे ग्रामों के रहवासियों व नदी के अंदर तरबूज, सब्जियां आदि की  खेती कार्य के  लिए जाने वाले कृषकों को  सतर्क रहने , नदी के तट पर प्रवेश ना करे , ना  स्नान करने का आग्रह किया है । कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार , जनपद सीईओ को नर्मदा नदी से लगे ग्रामीण इलाकों में मुनादी किए जाने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।

Exit mobile version