राज्यसभा चुनाव LIVE:- दूसरे नंबर पर वरीयता मिलने पर बोले बरैया, बीजेपी विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग…

राज्यसभा चुनाव LIVE:- दूसरे नंबर पर वरीयता मिलने पर बोले बरैया, बीजेपी विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को प्रथम वरीयता दी और फूल सिंह बरैया को दूसरी वरीयता. जिसकी बाद फूल सिंह बरैया ने अपना बयान दिया है कि मेरी सहमति से कांग्रेस में यह फैसला लिया गया है. दिग्विजय सिंह वरिष्ठ है उन्हें प्राथमिकता मिलना स्वाभाविक है. 

 कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी यह चिंता ना करें कि हम क्या फैसला लेंगे वह अपनी चिंता करें अभी उपचुनाव है उसकी चिंता करें क्योंकि मध्य प्रदेश की जनता उन्हें इसका जवाब देगी… 

 थोड़ी देर पहले दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि कांग्रेस के अंदर घबराहट है और अब बीजेपी के पास 2 सीटें आ रही हैं… बता दें कि कांग्रेस के पास 54 विधायक हैं जिसकी वजह से कांग्रेस की एक सीट पर जीत तय है. 

Exit mobile version