सभी खबरें

बनखेड़ी : दो माह से सेवा दे रहा एसएफ का जवान निकला कोरोना पाॅजिटिव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बनखेड़ी से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट – एसएफ का जवान कोरोना कोविड 19 पाॅजिटिव मरीज निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुट्टी के दिनों में बनखेड़ी के ग्राम पुरैनारंधीर में एसएफ का जवान घर आया हुआ था। लाॅक डाउन लगने के कारण एसएफ का जवान ड्यूटी पर नही जा सका। जिस कारण बनखेड़ी थाने में ही अपनी ड्यूटी बनखेड़ी नगर में बने चेकप्वाइंटो पर अपनी सेवा दी गई। कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आते ही पूरा प्रशासनिक अमला  गुरूवार को कोरोना पाॅजिटिव मरीज के घर पहुंच कर पहले सेनिट्राइज किया गया। जिस पश्चात घर के सभी सदस्यों की जांच डाॅक्टार द्वारा की गई। 

इस दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग, जनपद पंचायत का पूरा अमला शमिल था। थाना प्रभारी अनुपसिंह नैन द्वारा बताया कि बाचावानी और मस्जिद चैराहा के चेकप्वाइंट पर एसएफ का जवान हरनाम कुषवाहा ने ड्यूटी की है। इस दौरान वह नयाखेड़ा में समैया पैट्रोल पंप के पास उसके रिस्तेदार के यहां रोकता था।

डाॅक्टर रमाकांत मिश्रा द्वारा बताया कि एसएफ के एक जवान की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया कि बनखेड़ी से भोपाल के लिए 29 मई को थाने से रिलीफ किया गया था। भोपाल पहुंचे ही वहां पर होम कोरेनटाई किया गया था। वहां कोरोना स्टेट के लिए सैंपल 2 जून को जांच हेतु लिया था, जिसकी 3 जून को कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई। रिपोर्ट पाॅजिटिव पता चलते ही एसएफ जवान के निवास स्थान ग्राम पुरैनारंधीर पहुंच कर उसके घर के सभी 9 सदस्यों को जांच उपरांत होम कोरेनटाईन 4 से 18 जून तक के लिए किया गया है। 

डाॅक्टर मिश्रा ने बताया कि नयाखेड़ा में एसएफ का जवान रिस्तेदार के घर में रूका था। वहां भी 4 लोगों को निर्धारित समय के लिए होम कोरेनटाईन किया है। कोरोना संक्रमण ना फैल सके इसके लिए निवास स्थान को सेनिट्राइज भी किया गया है। मिश्रा ने बताया बनखेड़ी से जाने के बाद एसएफ का जवान कोरोना पाॅजिटिव हुआ है। संभवता पहले से ही बनखेड़ी में कोई कोरोना पाॅजिटिव मरीज हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button