पाकिस्तान जाने से क्यों डर रहा है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिक़ुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इंकार कर दिया है।
- सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
- रहीम का कहना है कि उनका परिवार सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें पाकिस्तान जाने से मना कर रहा है।
वेबसाइट ईएसपीएन डॉट कॉम के मुताबिक़ मुश्फिक़ुर रहीम ने बयान दिया कि मैं पहले ही कह चुका हूँ कि मैं पाकिस्तान नहीं जाऊँगा। मैंने काफी पहले यह तय कर लिया था और बोर्ड को सूचित भी किया था। मेरा परिवार चिंतित है, वे चाहते है कि मैं पाकिस्तान न जाऊं।
- बता दें कि पाक और बांग्लादेश आगामी 24 जनवरी से 27 जनवरी के बीच 3 टी.20 मैच खेलेंगे। उसके बाद 7 फरवरी को एक टेस्ट मैच।
- हालांकि रहीम ने यह भी कहा कि पाक की स्थिति में सुधार जरूर हुआ है मगर मैं तब आत्मविश्वास जुटा पाउँगा जब अगले दो सालों में कुछ टीमों को वहां खेलते हुए देखूँगा। मैं पहले भी पाकिस्तान गया हूँ। पाकिस्तान क्रिकेट खेलने की अच्छी जगह है