सभी खबरें
बंडा :थाना के अंतर्गत पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
बंडा। (एमपी) अवैध शराब
बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट – : बंडा थाना अंतर्गत छापरी चौराहा पर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ी।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक मकसूद अली रात्रि समय ड्यूटी कर रहे थे दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो गाड़ी में बड़ी मात्रा में शराब जा रही है मौके पर पहुंचकर गाड़ी में बैठे तीन आरोपियों को पकड़ा और गाड़ी कंमाक एमपी 15बीए 3554 चेक की गई तो 27 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने 34/2 ममला पंजीबद्ध कर अरोपी सुदामा उम्र 30 निवासी खटौराकला, अखलेश पटेल, तीसरा आरोपी गढ़ाकोटा का निवासी है को हिरासत में लिया और जांच मे जुटी।