सभी खबरें

बंडा विधायक ने ओला वृष्टि के बाद निरीक्षण के दौरान खेतों में जाकर देखी स्थिति

बंडा से द लोकनीति के लिए अक्षय रजक की रिपोर्ट :-
 

बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र के उन इलाकों में पहुंचे जहां तेज बारिश और ओले गिरे हैं और  किसानों को आफत बन कर आई है।  बेमौसम बारिश का कहर इस प्रकार टूटा की लहलहाती गेहूं की खड़ी फसल को चौपट कर गई। बीते रात बारिश के साथ इस प्रकार ओला वृष्टि हुई कि खेतों में खड़ी फसल आड़ी हो गई और जो फसल खड़ी है।  उसकी वजह से गेहूं के दाने झड़ गए। साथ ही आपको बता दें कही तो आलम ये है कि 40% तक फसल नष्ट हो गई। क्षेत्रीय विधायक तरवर सिंह लोधी ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया एवं होने वाले नुकसान का जायजा खुद खेतों में जाकर लिया ओर किसान भाईयो से बात की तो उनका दर्द आंसू बन कर झलक पड़ा, कुछ किसान भाई तो इतने दुखी थे किसानों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए सूबे शाहगढ़  नरवा,श्यामपुरा, कजरावन, भटाझोर, नारानपुरा, कानिखेडी, बलयालपुरा,अदावन, शिवपुरी,बुडेरा ओर भी कई गावो की फसल नष्ट हो गई है। 
तरवर सिंह विधायक का कहना है अधिकांश ग्राम ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं वहां पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया अधिकारियों को निर्देशित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button