बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डेय भी हुए कोरोना पॉजिटिव ,कल देर रात हुए भोपाल रवाना, चिरायु अस्पताल में चल रहा इलाज़
- कटनी ज़िले की बहोरीबंद विधानसभा से भाजपा के विधायक है प्रणय…
- सूत्रों के मुताबिक 2 दिन से तेज़ बुखार औऱ कोरोना के शुरुआती लक्षण देखने को मिले
- देर रात रिपोर्ट आने के बाद ही भोपाल के चिरायु अस्पताल के लिए हुए रवाना
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
सिहोरा से शशांक तिवारी की ख़ास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में कोरोना का असर अब अच्छा ख़ासा दिखने लगा है औऱ अब जनता अपने आसपास उसे महसूस भी करने लगीं है।लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रदेश की हालत बेहद चिंतनीय होती जा रही है।क्योंकि अब डॉक्टरो ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए है प्राइवेट डॉक्टर तो अपने मर्ज़ी के मालिक है वे अब टेक्नोलॉजी का उपयोग कर विडियो कॉल से मरीजों को देख रहे है औऱ अपनी दुकान चला रहें है। लेकिन अब हमें सबसे ज्यादा मददगार वही सरकारी डॉक्टर दिख रहे है जिनका हमनें क़भी सम्मान नहीं किया लेकिन आज वे इस महामारी में सभी की सेवा करतें नज़र आ रहें हैं।
बात यदि जबलपुर ज़िले की करें तो रोजाना नए -नए सैकड़ो मरीज़ सामने आ रहे है ।
दिन -प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बनता जा रहा है ।लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार अपनी सत्ता को टिकाऊ औऱ जमाऊ बनाने के लिए उपचुनाव की दनादन रैली करती नज़र आ रहीं है ।
आज शिवराज सरकार के एक औऱ विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव
दअरसल कटनी ज़िले की बहोरीबंद विधानसभा से बीजेपी के पहली बार चुने हुए विधायक प्रणय पाण्डेय पिछले 5 दिनों से ही होम क्वारंटाइन चल रहे थे ।
आखिरी बार उन्होंने अपनी विधानसभा की जनपद पंचायत बहोरीबंद में दिव्यांगों को चलित मोट्राइज़ेड ट्राय साईकल वितरण करने के कार्यक्रम में शामिल होते हुए देखा गया ।
covid-19 पॉजिटिव की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर देते हुए
विधायक ने लिखा
“आज मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है,मैं डॉक्टरों के सलाह पर चिकित्सा करा रहा हूँ।
वह मेरा सभी जनों से निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में जो भी व्यक्ति आए हो कृपया कर के अपनी जाँच करवाले।
आपका प्रणय प्रभात पाण्डे (गुड्डू)”
अब कोरोना ऐसी महामारी है जो न जात देखता है न पात ,न अमीर देखता है न ग़रीब… इसलिए हम सभी को अपनी सावधानी खुद ही रखनी होगी।
आनन-फ़ानन में जब कल देर रात विधायक को इस बात की जानकारी मिली कि वो covid-19 पॉजिटिव है तो वे रात को भोपाल के चिरायु अस्पताल के लिए रवाना हो गए । वहाँ उनका इलाज चल रहा है । उम्मीद है वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे और अपनी विधानसभा की जनता की सेवा में फ़िर जुट जाएंगे।