बड़वानी :- कोरोना योद्धा बनकर वंचितों तक सहायता पहुंचा रहे पैरा लीगल वालंटियर

बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- नालसा और सालसा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के द्वारा जिलेभर में 150 पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्तियां जब से की गई है तभी से ही उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हेमंत जोशी के संयोजन में अपने अपने कार्य क्षेत्रों में विभिन्न सेवा सरोकारों से जोड़ा गया है । 

उसी का परिणाम है कि देश में आई अंतर राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 कोरोना वायरस के दौर में भी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के सेवा कार्यों की बानगी देखने को मिल रही है।  एक और जहां पैरा लीगल वालंटियर सचिन दुबे लीगल एड क्लिनिक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से कुष्ठ रोगियों दिव्यांग जनों एवं वंचित वर्ग की आजीविका, स्वास्थ्य एवं अन्य आधारभूत आवश्यकताओं को समय-समय पर सुनिश्चित कर रहे हैं वही पेंशन, भोजन, राशन के प्रबंधन का कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करवा कर घर पर रहने का संदेश दे रहे हैं । 

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर अंजड़ में नियुक्त पैरा लीगल वालंटियर सतीश परिहार के द्वारा जहां स्वयं के ट्रैक्टर से नगर के सभी वार्डों में युवा संगठन के साथ मिलकर स्प्रे पंप से सैनिटाइज किया गया वहीं जेल से छूटे बंदियों को अंजड़ पहुंचने पर भोजन की व्यवस्था कर प्रशासन के सहयोग से परिवहन व्यवस्था की गई।  लाॅक डाउन के दौरान पूर्व से शादी निर्धारित जोड़ों का विवाह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशासन की अनुमति से करवाया तथा समर्पण सेवा संस्था व चाइल्ड लाइन के साथ मिलकर 250 बच्चों की ऑन लाइन पेंटिंग प्रतियोगिता करवाकर बच्चों को तनाव मुक्त वातावरण देने में सहयोग किया। ग्राम लोनसरा के पंचायत लीगल एड क्लीनिक पर कार्यरत पैरा लीगल वालंेटियर श्री सरदार बघेल के द्वारा ग्राम में आने वाले बाहर के मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देकर हाथ धुलाई के तरीके समझाए गए वहीं निशुल्क मास्क का वितरण कर बीमार लोगों की दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 

जिलेभर में नियुक्त पैरालीगल वालंटियर के कार्यों की बानगी ऐसे ही देखने को मिल रही है जिनमें शैलजा पारगी, सालकराम साल्वे,  रेहाना खान, बरखा चैबे, अमीना खान, आराधना पटवा आदि पैरालीगल वालंटियर अपने अपने कार्यों को बखूबी निभाकर  आमजनो को राहत उपलब्ध करा रहे है।

Exit mobile version