डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक मैनेजमेंट गु्रप की बैठक गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई। जिसमें शासकीय, अशासकीय सदस्यो ने वर्तमान परिस्थितियो के मद्देनजर विचार विमर्श कर अगामी दिनों में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर कई निर्णय किये ।
बैठक के दौरान अशासकीय सदस्यों ने घोषित लाॅक डाउन के आदेश का पालन शक्ति से करवाने की बात कही । जिससे जिले में बढ़ रहे कोरोना पाॅजिटिव की चेन को रोका जा सके । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले में घोषित लाॅक डाउन के दौरान तथाकथित कुछ लोगो के द्वारा उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही से भी समिति के सदस्यो को अवगत कराया।
बैठक के दौरान निर्णय किया गया कि माईल्ड कोरोना वायरस से प्रभावितो को इलाज हेतु आशाग्राम में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाकर उनका उपचार प्रारंभ करवाया जाये । इस हेतु वर्तमान में नर्सिग प्रशिक्षण संस्थान में संचालित हो रहे आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत कर्मियो, डाॅक्टरो की टीम को आशाग्राम में कार्य करने हेतु तैनात किया जाये ।
बैठक में कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, एसडीएम बड़वानी अंशु जावला, डिस्ट्रिक कमाडेन्ट होमगार्ड मुकेश कुमार लश्करी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़वानी कुशल सिंह डोडवे एवं आमंत्रित सदस्य के रूप में डाॅ. जगदीश यादव एवं रोटरी क्लब के अजीत जैन उपस्थित थे ।