कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, महिला SDM को दी सरेआम धमकी, कहा कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता

​​​​​कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, महिला SDM को दी सरेआम धमकी, कहा कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता

वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

भोपाल/ राजकमल पांडे मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे महिला एसडीएम (SDM) कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता।

दरअसल रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हर्ष विजय गहलोत की अगुवाई में आज एक ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद विधायक प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे।

इसी दौरान जब महिला एसडीएम को ज्ञापन लेने में बाहर आने में थोड़ी देर हो गई तो विधायक जी ने अपनी भड़ास एसडीएम पर निकालकर सरेआम धमकी दे डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

जिले के सैलाना नगर में किसानों ने जंगी प्रदर्शन निकालकर अपनी शक्ति प्रदर्शन किया। साढ़े तीन सौ से चार सौ टै्रक्टर की रैली ग्राम हरसोला के बायपास से नगर में आई तथा विभिन्न मार्गों से रैल निकली जो तहसील कार्यालय पहुंची। यहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन एसडीएम ने तहसीलदार को ज्ञापन लेने के लिए भेजे दिया। प्रदर्शनकारी एसडीएम को ज्ञापन देंने के लिए अड़े रहे तथा आधे घंटे तक चक्काजाम किया, उसके बाद एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंची, तब उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

Exit mobile version