Baaghi 3 : "Do You Love Me Song" रिलीज़, "Disha Patani" के इस "Bold Look" ने लगाई आग

नई दिल्ली : आयुषी जैन – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी (Disha Patani) का  'डू यू लव मी' (Do You Love Me) गाना कुछ देर पहले रिलीज हो चुका हैं। ये गाना फिल्‍म 'बागी 3' (Baaghi 3) का हैं। दिशा इस फिल्‍म में 'डू यू लव मी' (Song Do You Love Me) गाने में डांस करती दिख रही हैं। इस गाने में दिशा बेहद बोल्‍ड और हॉट लुक में नजर आ रही हैं। 

खास बात ये है कि फ़िल्म में आपको एक गाने के लिए एक बार फिर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की जोड़ी देखने को मिलेगी। वैसे तो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच की केमिस्‍ट्री उनके फैंस को खासी पसंद आती है और अक्‍सर इस जोड़ी को उनके दीवाने साथ देखना चाहते हैं। 

https://www.instagram.com/tigerjackieshroff/?utm_source=ig_embed

बता दें कि 'बागी 3' (Baaghi 3) में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी। हालांकि तीसरी फिल्‍म में वह सिर्फ इस गाने में ही नजर आने वाली हैं। जबकि इस सीरीज़ की दूसरी फिल्‍म 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी ही नजर आ चुकी हैं। बागी 3 में टाइगर के साथ रितेश देशमुख और अंकिता लोखंड़े भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

इस से पहले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक दिन पहले ही दिशा पाटनी (Disha Patani) के इस गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जो खूब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Exit mobile version