Ayodhya Case Live Updates : जानें इस फैसले से जुड़ी तमान बड़ी बातें
Breaking News : भारत के करोड़ो लोगों के लिए आज ऐतिहासिक दिन हैं। आज सबसे बड़े विवाद अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया हैँ। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया। इस पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर ने फैसला सुनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा है कि विवादित जमीन पर रामजन्मभूमि न्यास का हक हैं। जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन किसी दूसरी जगह दी जाएगी। यानी अब अयोध्या में ही मंदिर और मस्जिद बनाई जाएगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केंद्र सरकार तीन महीने में स्कीम लाए और ट्रस्ट बनाए। यह ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण करेगा।
यहां जानें अयोध्या मामले की बड़ी बातें
विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को मिलेगी
सुन्नी वक्फ को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन मिलेगी
तीन महीने में केंद्र सरकार करेगी मंदिर ट्रस्ट का गठन
राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार करेगा नया ट्रस्ट
मुस्लिम पक्ष को जमीन देने की जिम्मेदारी योगी सरकार की
निर्मोही अखाड़े और शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज
पक्षकार गोपाल विशारद को मिला पूजा-पाठ का अधिकार