संपूर्ण देशवासियों की धड़कने तेज 10:30 बज गए क्या???
संपूर्ण भारत वासियों की धड़कन एकाएक तेज हो चुकी है और तेज हो भी क्यों ना क्योंकि कल सुबह 10:30 बजे एक ऐसा फैसला आने वाला है, जिसका करोड़ों भारतवासी कई वर्षों से इंतजार कर रहे हैं यह फैसला आने वाला है बहुप्रतीक्षित राम जन्मभूमि का, यह फैसला आने वाला है अयोध्या का। अयोध्या का भारतीयों के मानस पटल पर ऐसा स्थान है जिसे अध्यात्म की नगरी व राजा राम की नगरी के नाम से जाना जाता है ।परंतु एक अन्य नाम भी है जो इस ओर इशारा करता है, एक ऐसे विवाद का जो वर्षोंका, है जो कि कई सालों का है, जैसा कि आप जानते हैं, अयोध्या राम जन्म भूमि मामले को लेकर कुल 3 पक्ष है, पहला पक्ष रामलला जन्मभूमि पक्ष, दूसरा पक्ष निर्मोही अखाड़ा और तीसरा पक्ष सुन्नी वक्फ बोर्ड ।इस फैसले की और निगाहें पूरी दुनिया की जुड़ चुकी है, क्योंकि यह फैसला है ही इतना ऐतिहासिक तो दिल थाम कर बैठे रहिए और नजरें गड़ाए रखिए कल सुबह के 10:30 बजे आने वाले ऐतिहासिक फैसले की ओर।
तब तक के लिए आप बने रहिए द लोकनीति के साथ।