अयोध्या में सार्वजनिक स्थलों पर TV चैनलों की बहस पर सरकार ने लगाई रोक

अयोध्या में सार्वजनिक स्थलों पर TV चैनलों की बहस पर सरकार ने लगाई रोक 

अयोध्या :हिन्दुस्तान का सबसे पुराना और बहुचर्चित मामले को लेकर तरह तरह की प्रकिया आ रही हैं ,हालाँकि अभी निर्णय नहीं आया लेकिन प्रशासन अभी से सख्त नज़र आ रहा हैं,सुप्रीम कोर्ट का यह मामला 17 नवंबर को न्यायाधीश रंजन गोगोई की सेवानिवृत्त के साथ ही खत्म होने वाला हैं | 
दरअसल अयोध्या ज़मीन विवाद केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले स्थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर TV न्यूज़ चैनेलो की बहस पर रोक लगा दी हैं | साथ ही,प्रशासन ने चैनलों की बहस में अयोध्या मामले के पक्षकारों को बुलाने पर भी रोक लगाई है | बकौल जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने यह कहा ये आदेश समाचार रिपोर्टिंग को प्रभावित नहीं करेगा | 

भारत देश का सबसे बड़ा और लंबा फ़ैसला -देश के इतिहास की दूसरी सबसे लंबी सुनवाई 

Exit mobile version