असदुद्दीन ओवैसी ने BJP को चेताया, कहा "हिम्मत" है तो चीन पर करो "Surgical Strike", हम करेंगे तारीफ

हैदराबाद – मंगलवार को तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में महापौर का पद जीतने के बाद रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को भगाने के लिए पुराने शहर में “सर्जिकल स्ट्राइक” करेगी।

भाजपा सांसद के इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसका जमकर पलटवार किया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। 

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक सभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा की – “बीजेपी ने चुनाव जीतने पर हैदराबाद के लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक का वादा किया हैं। बीजेपी लद्दाख में ऐसी बहादुरी क्यों नहीं दिखाती, जहां चीन ने भारतीय सरजमीं पर कब्जा कर रखा हैं। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी वालों चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो, हम तारीफ करेंगे। चीन की फौज को वहां से उखाड़कर फेंकिए।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो सर्जिकल स्ट्राइक लद्दाख में करोज़ जहां चीन की फौज भारत की सरजमीं पर महीनों से बैठी हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का नाम नहीं लेते हैं।

Exit mobile version