सिंधिया समर्थक BJP नेता के बेटे के खिलाफ Arrest Warrent जारी, 2 हज़ार का इनाम भी घोषित

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक एदल सिंह कंसाना के पुत्र बंकू कंसाना सहित पांच अन्य आरोपियों पर पुलिस की ओर से दो-दो हजार का इनाम घोषित करते हुए इन सभी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया हैं।
वहीं, इस मुद्दे को लेकर मप्र कांग्रेस ने भी शिवराज सरकार पर तंज कसा हैं। मप्र कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – शिवराज के पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक बीजेपी नेता ऐंदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना को माफिया घोषित करते हुये 2000 का इनाम और गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है। शिवराज जी, कुनबा बढ़ाने के चक्कर में डाकुओं से रिश्ता कर बैठे…? अब इन्हें गाड़ोगे या ये तो “घर की बात” है..?
क्या है पूरा मामला
दरअसल, धौलपुर जिला में इन सभी ने दो पुलिस कर्मियों का अपहरण कर अपने साथ गाड़ी में ले गए थे। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया। साथ ही उनकी बेहरमी से साथ मारपीट की थी। मामला साल 2019 का हैं। वहीं, एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अलग-अलग टीम आरोपियों की गिरफ्तारी करने के प्रयास कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार बने हुए हैं।