नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :-लॉक डाउन के बाद अब मजदूरों के पास कोई रास्ता नहीं बचा जिसके बाद वह अपने अपने गांव की तरफ रवाना हो रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदारों ने उन्हें बिना दिहाड़ी मजदूरी दिए हुए उन्हें वापस चले जाने को कहा है.
ऐसे में दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में भीड़ लग गई है. मजदूरों का कहना है कि अब उनके पास जीवन यापन करने के लिए कोई रास्ता नहीं है. जिसकी वजह से वह अपने गांव लौटना चाह रहे हैं.
लगातार बढ़ रही भीड़ को देखकर प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे और दिल्ली सरकार ने डीटीसी की बसों से सभी मजदूरों को धीरे-धीरे दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर छोड़ना शुरू कर दिया.
जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी मजदूरों को उनके घर वापसी कराने हेतु एक हजार बसों को बॉर्डर पर भेजा अब तक 15000 तक मजदूर उत्तर प्रदेश में आ चुके हैं और कहा जा रहा है कि लगभग 500 मजदूर अभी भी बॉर्डर पर ही हैं. उत्तर प्रदेश शासन लगातार मजदूरों को के घर पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है.