न्यायिक हिरासत में मोबाइल इस्तेमाल करना अर्नब गोस्वामी को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल

न्यायिक हिरासत में मोबाइल इस्तेमाल करना अर्नब गोस्वामी को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल

 महाराष्ट्र पुलिस ने अर्णब गोस्वामी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि न्यायिक हिरासत में अर्णब मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे इसीलिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है. रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ को रायगढ़ जिले के तलोजा जेल शिफ्ट कर दिया गया है. 

 अधिकारियों का कहना है कि जब 4 नवंबर को अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया गया था उस दौरान उनका मोबाइल जप्त कर लिया गया था पर फिर भी जेल में पाया गया कि अर्नब अब किसी और का मोबाइल इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. 

 तलोजा जेल में शिफ्ट किए जाते वक्त अर्नब में यह आरोप भी लगाया है कि जेलर ने उनके साथ मारपीट की. 
 अर्नब गोस्वामी के समर्थन में पूरे देश में नेताओं ने प्रदर्शन किया है. राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. 
. नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार उनसे बदला ले रही है. क्योंकि अर्नब ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर सवाल उठाए थे.

Exit mobile version