भिंड/प्रियंक केशरवानी:- मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य में जुट गया है. यह विमान हादसा भिंड के भारौली के पास मन का बाग इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन पायलिट ने मौके पर ही पैराशूट की मदद से अनियंत्रित हुए विमान से छलांग लगा दी जिसके बाद विमान खेत में गिरते ही जमीन में घुस गया.एयरफोर्स ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विमान पर एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे. वे क्रैश वाली जगह से कुछ दूर घायल अवस्था में मिले. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह करीब 8:15 की है।
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने आसमान में विमान से धुआं निकलता देखा. विमान तेजी से नीचे की ओर आ रहा था. ये देख वहां हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई. इस बीच लोगों ने एक पैराशूट भी देखा. पैराशूट पर जवान लटका हुआ था. गांव वालों के मुताबिक, जहां विमान गिरा, वहां गड्ढा हो गया. गांववालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. एसपी मनोज कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना ग्वालियर एयर फोर्स के अफसरों को भी दी गई. वायु सेना की टीम भी भिंड पहुंच रही है।