बड़वानी:- राजस्व दफ्तर "आपके द्वार अभियान" में अभी तक प्राप्त हुए 6871 आवेदन

बड़वानी:- राजस्व दफ्तर आपके द्वार अभियान में अभी तक प्राप्त हुए 6871 आवेदन

 बड़वानी/ हेमंत नागजीरिया:-  कलेक्टर बड़वानी शिवराज सिंह वर्मा द्वारा जिले में प्रारंभ राजस्व दफ्तर आपके द्वार अभियान में अभी तक 6871 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 1155 आवेदन आविवादित नामांतरण के, 653 आवेदन आविवादित बटवारा के, 39 आवेदन सीमांकन के, 301 आवेदन बटांकन के,  1994 आवेदन नक्शा तरमीम के, 193 आवेदन रेकार्ड संशोधन के, 1659 आवेदन अन्य से संबंधित है।
        अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्व दफ्तर आपके द्वार अभियान के दौरान अभी तक तहसील बड़वानी में 424 आवेदन, पाटी में 474 आवेदन, अंजड़ में 1502 आवेदन, ठीकरी में 120 आवेदन, राजपुर में 1721 आवेदन, सेंधवा में 642 आवेदन, वरला में 240 आवेदन, निवाली में 362 आवेदन, पानसेमल में 305 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
       उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बडवानी द्वारा राजस्व दफ्तर आपके द्वार अभियान के तहत 30 नवंबर तक समस्त ग्रामों में शिविर लगाकर ग्रामीणों से राजस्व संबंधित आवेदन प्राप्त कर तहसील  न्यायालय में उन्हें दर्ज कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे भूमि स्वामी को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी ना उठाना पड़े।

Exit mobile version