रोहित शर्मा के नाम एक और कीर्तिमान, टेस्ट मैच में हासिल की बड़ी उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के नाम से इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरे इस ओपनर ने एक और उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर तीनों फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को खेलने उतरी। बारिश से प्रभावित इस मैच में टॉस में भी देरी हुई और फिर कई बार मैच को भी रोकना पड़ा। पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी उतरी और शानदार ओपनिंग की। दोनों ने लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए बल्लेबाजी की।
रोहित शर्मा के नाम एक और कीर्तिमान
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लार्ड्स में तीनों फार्मेट में मेजबान टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत की है। सबसे पहले टी20 क्रिकेट में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर ओपनिंग करने का मौका मिला था। जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित ने वनडे में पारी की शुरुआत की थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पारी की शुरुआत करने के साथ ही वह तीनों ही फार्मेट में लार्ड्स में ओपनिंग करने वाले पहले बल्लेबाज बने।