बड़वानी/अंजड से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – अपने नये लिए किराए के मकान में बिजली लाइन की मरम्मत करते समय करंट की चपेट में आने युवक की मौत हो गई। करंट का झटका इतना जोरदार था कि उसका बोलना चालना बंद हो गया। हादसे के बाद बेहोशी की हालत में परिजन और महोल्ले के अन्य लोग उसे उसे अस्पताल ले कर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बडवानी रेफर कर दिया गया।
घायल की पहचान इमरान पिता हशीर उम्र 25 साल निवासी शिवालय महोल्ला अंजड के रूप में हुई हैं। इमरान की एक साल की एक बेटी हैं। और वो वेल्डिंग का काम करता था।
जानकारी देते हुए उसके पड़ोसी फिरोज ने बताया कि उनके मकान की बिजली सुधारने का काम करने से घटना घटी हैं। इमरान जब बिजली ठीक कर रहा था, इसी दौरान अचानक उसे बिजली का जोरदार करंट लगा। बिजली के झटका लगने से वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं, पड़ोसी करंट लगता देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने बेसुध स्थिति में सिविल अस्पताल के आपाकालीन कक्ष में इमरान का उपचार शुरू किया गया। मगर हालत में सुधार न होते देख ड्यूटी डाँकटर्स ने उसे जिला अस्पताल बडवानी रैफर किया जहां पर उसकी मौत हो गई हैं।
वहीं, अंजड से जिला अस्पताल बडवानी रैफर करने के बाद डॉक्टर अरविंद पिपलिया ने बताया की युवक इमरान उम्र 25 साल को बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल लेकर आये थे। जिसका प्राथमिक उपचार कर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बडवानी रैफर किया गया हैं।