Jabalpur : दो बेटों कि मौत के बाद टूट गया था आर्मी ऑफिसर,बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद पति-पत्नी दोनों ने किया सुसाइड
Jabalpur News
जबलपुर के संस्कारधानी में एक दंपति ने एपने बेटे के मौत से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। तीन साल के इनके बेटे की किसी बिमारी के कारण मौत हो गया था। एक मृतक जम्मू-कश्मीर रायफल रेजिमेंट में नायब सूबेदार था। शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित आर्मी परिसर में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों कि माने तो गुरूवार सुबह ही वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार करके आए थे।
सुत्रों कि माने तो वे अपने बेटे की मौत से काफी दुखी थे। इससे पहले भी एक बेटे कि मौत हो चुकी है। पड़ोसियों की माने तो गुरूवार की सुबह वे लोग बेटे का अंतिम संस्कार करके आए। जिसके बाद दोपहर में पड़ोसियों से मिले भी और पड़ोसियों ने उनके घर खाना भी पहुँचाया लेकिन जब शाम के समय वे लोग खाना लेकर पहुंचे तब किसी ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने आस-पास के लोगों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया जहां दोनों पति-पत्नी फांसी के फंदे से झूल रहे थे।
PC : Internet
सदमे में थे एक बेटा पहले ही मर गया था
पांच साल पहले 2015 में भी उनके चार साल के बेटे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। तब किसी तरह उन्होंने खुद को संभाल लिया था और नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत की थी। लेकिन इस बार बच्चे की मौत के बाद दोनों पति-पत्नी सदमे में थे और किसी से बात नहीं कर रहे थे।