सभी खबरें
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान से नवाज़े गए अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को आज दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महानायक को यह पुरस्कार दिया.
गौरतलब है कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है. पुरस्कार मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने सभी को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे जब यह सम्मान मिला तो ऐसा लगा कि मेरा करियर अब खत्म हो चुका है मगर शायद कुछ और काम इंडस्ट्री में अभी करना बाकी है.