Laal Singh Chaddha Poster: वैलेंटाइन्स डे के खूबसूरत मौके पर आमिर खान और करीना कपूर स्टार्रर मूवी लाल सिंह चड्ढा का नया पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। आमिर खान ने एक खूबसूरत मैसेज के साथ करीना कपूर का फिल्म का लुक से पर्दा उठाया है। हालाँकि, आमिर का लुक पहले ही दर्शकों के सामने आ गया था।
आमिर खान के शब्दों में कैसा है करीना का लुक?
सोशल मीडिया पर आमिर ने करीना को वैलेंटाइन डे विश करते हुए पोस्टर को रिलीज़ किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर…बस इतना सा है, जिंदगी का सफर!' इसके बाद आमिर ने लिखा- काश मैं तुम्हारे साथ हर फिल्म में रोमांस कर पाता…यह नेचुरली मेरे अंदर आ जाता है. प्यार…'
इस फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म इस साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। इस मूवी को रियल बनाने के लिए फॉरेस्ट गंप की तरह ओरिजिनल लोकेशंस पर शूट किया गया है।
आपको मालूम हो कि इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने अपने लुक्स पर काफी काम किया है। बॉडी वेट से लेकर, चेहरे के लुक्स में काफी बदलाव किए हैं। इस मूवी में खुद को फिट बिठाने के लिए आमिर ने बहुत म्हणत की है। दूसरी और करीना वर्क फ्रंट में अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ में नज़र आईं थी। दर्शकों ने मूवी को बहुत पसंद किया और अच्छा रिस्पांस भी दिया।