अमेरिका – शुक्रवार को अमेरिका ने इराक में हवाई हमला किया। इस हमले में ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 लोग बगदाद में मारे गए। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद पूरी दुनिया में चर्चा है कि क्या अमेरिका ईरान से युद्ध चाहता है, क्योंकि ईरान ने कहा है कि वो अपने कमांडर की मौत का बदला अमेरिका से लेकर रहेगा।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की जश्न मानते हुई कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो उन्होंने कासिम सुलेमानी की मौत के बाद बनाई थी। इससे पहले जब कासिम सुलेमानी के मारे जाने की खबर आई थी तो इसके ठीक बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का झंडा ट्वीट किया था।
Last night was a memorable and historic evening at Mar-a-Lago—the Winter White House. Proud of our President for taking decisive action! 🇺🇸 pic.twitter.com/VjuChrZyOH
— Kevin McCarthy (@GOPLeader) January 3, 2020
पार्टी की सारी तस्वीरें रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की। और लिखा की ये पार्टी फ्लोरिडा के मार-ए-लागो क्लब में की गई हैं। हमे राष्ट्रपति ट्रंप पर गर्व हैं।
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने दोस्तों के साथ आइसक्रीम और चिकन खाकर जश्न मनाया। इस दौरान ट्रंप के साथ रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी समेत उनके कई पुराने मित्र मौजूद थे। इस दौरान इनके बीच कुछ गुफ्तगू भी हुई।