मप्र में कृषि कानूनों का दिखा बुरा असर, 70% मंडियों में कारोबार ठप्प 

मप्र में कृषि कानूनों का दिखा बुरा असर, 70% मंडियों में कारोबार ठप्प 

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मप्र में 70% मंडियों में कारोबार ठप्प हो चुका है. 
लगातार कृषि क़ानूनों का बुरा असर दिख रहा है. 

मप्र की मंडियों में कारोबार घटने से बोर्ड का टैक्स कलेक्शन 1 साल में ₹1200 करोड़ से ₹220 करोड़ हो चुका है। 47 मंडियां 298 उप मंडियाँ ठप्प हो चुकी है.
 मध्य प्रदेश में नए कृषि कानून लागू होने से पहले मई में ही मॉडल मंडी एक्ट लागू कर दिया गया था. मंडिया बंद तो नहीं हुई पर अगर दस्तावेज खंगाले जाएं तो यह बात सामने आ रही है कि लगभग 70% मंडियों का काम ठप हो चुका है. जबकि मध्य प्रदेश की सरकार कह रही है कि यह आंकड़े पूरी तरह से गलत है. यह निराधार हैं.  
आंकड़ों की मानें तो अक्टूबर महीने में राज्य की 269 मंडियों में से लगभग 47 मंडियों में कारोबार पूरी तरह से ठप रहा। अक्टूबर में ही तकरीबन 143 मंडियों के कारोबार में 50 से 60 % तक गिरावट देखने को मिली. 

 मध्य प्रदेश की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है..

Exit mobile version