राधे-राधे ट्रंप :- आगरा में हो रही अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी,जानिए क्या हो रहा है ख़ास

 
आगरा /गरिमा श्रीवास्तव :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत आ रहे हैं। ट्रंप के स्वागत के लिए तैयारियां ज़ोरों शोरों पर हैं। ट्रंप सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे। वहाँ के कार्यक्रम को अटेंड करने के बाद वह आगरा की खूबसूरती यानि ताजमहल (Tajmahal)  को निहारने अपनी पत्नी के साथ पहुंचेंगे।
उनके आगरा(Agra) दर्शन को लेकर तैयारियाँ जोरो शोरों से हैं।


मोहब्बत की सबसे हसीन निशानी की खूबसूरती में डोनाल्ड ट्रम्प खोने वाले हैं। दीवारों पर चित्रकारी में “राधे राधे ट्रंप” लिखा गया है।
“नमस्ते ट्रंप” तो पूरा देश कह रहा है पर आगरा की ख़ास बात यह है कि यहाँ के लोग ट्रंप का स्वागत “राधे – राधे” कहकर करेंगे। 24 फरवरी को ट्रंप अपनी पत्नी के साथ प्रेम की नगरी मे पधारेंगे।


आगरा के रहवासियों ने कहा कि राधे राधे मतलब हम भगवान का अभिवादन करते हैं अगर हमने रद्द राधे ट्रम्प कहा है तो इसका मतलब है अतिथि देवो भवः। हम ट्रंप का स्वागत भगवान की भांति करेंगे।

दीवारों पर ट्रंप की खूबसूरत चित्रकारी की गई है। आगरा वासी ट्रंप का अभिवादन करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस दौरान वह अपनी संस्कृति से ट्रंप को रूबरू कराएँगे।   

 

Exit mobile version