धार के बाद अब इस बांध में आई दरार, ग्रामीण बोले, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

भोपाल : धार के कारम डैम के बाद अब भोपाल के बैरसिया ब्लॉक के डुंगरिया गांव में बने बांध में दरार पड़ने की खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि बैरसिया के डुंगरिया गांव के ऊपरी क्षेत्र में बने गरेठिया जलाशय में गुरुवार को करीब 15 से 20 फीट की दरार पड़ गई। इसकी सूचना डैम के चौकीदार ने ग्राम पंचायत डुंगरिया के सरपंच गंगाराम प्रजापति को दी।

वहीं, सरपंच के अनुसार उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन मौके पर उस दिन कोई नहीं पहुंचा। बाद में सरपंच गंगाराम प्रजापति ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ से शिकायत की है।

जब बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन को जानकारी मिली, ताे वे मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग के आला अधिकारी कर्मचारियों को फोन पर फटकार लगाई। कुछ समय बाद सब इंजीनियर जेके शर्मा डैम पर पहुंचे। डेम में पड़ी दरार के सुधार कार्य के लिए आनन-फानन में 10 से 12 ट्राॅली मिट्टी से उस दरार को बंद किया।

इधर, ग्रामीणों की मानें तो बांध में आई दरार को भरने के लिए अधिकारियों ने 10- 15 ट्रॉली काली मिट्‌टी डलवाई है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि दरार इतनी बड़ी और गहरी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Exit mobile version